कानपुर में सट्टेबाजों का पुलिस से उड़ा
खौफ बिना किसी डर के लग रही सट्टे की फड़
![]() |
Image by Google |
कानपुर में सटोरियों का आतंक चरम पर है हर रोज पुलिस किसी न किसी सटोरियों पर शिकंजा कसती है और कारवाही कर जेल भेजती है । परंतु उसके बाद भी सटोरियों एवं काले कारोबार का धंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा है । अपने भी अक्सर तंग गलियों में कंधे पर बैग हाथ में पर्ची लिए लोगों का देखा होगा वैसा ही एक मामला कानपुर में कर्नलगंज का है ।
आपको बता दे कि कानपुर के थाना कर्नलगंज स्थित चौकी छोटे मियां अंतर्गत गम्मू खा के हाते में चल रहा सट्टे का काला कारोबार आपको बता दे कि पिछले कई वर्षों से खुलेआम सट्टे की फड़ जमाई जाती है । सूत्रों के मुताबिक संचालक राजा बाबू द्वारा इस काले कारनामे को अंजाम दिया जाता है । पुलिस प्रशासन द्वारा कई बार इन पर कड़ी कार्रवाई की गई परंतु उसके बाद भी राजा बाबू व उनके मास्टरमाइंड साथी किसी न किसी तरकीब से इस काले कारोबार को अंजाम देने से नहीं रुकते ।
दूसरी तरफ कानपुर कमिश्नर अपराध और अपराधियों एवं काले कारोबार पर शिकंजा कसते हुए नजर आते हैं परंतु राजा बाबू की आंखों में ना तो किसी तरह का डर दिखता है और ना खौफ ।