Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Loading>>

Kanpur News कानपुर गम्मू खा हाते में चल रहा सट्टे का काला कारोबार

कानपुर में सट्टेबाजों का पुलिस से उड़ा

 खौफ बिना किसी डर के लग रही सट्टे की फड़ 

Img
Image by Google 

कानपुर में सटोरियों का आतंक चरम पर है हर रोज पुलिस किसी न किसी सटोरियों पर शिकंजा कसती है और कारवाही कर जेल भेजती है । परंतु उसके बाद भी सटोरियों एवं काले कारोबार का धंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा है । अपने भी अक्सर तंग गलियों में कंधे पर बैग हाथ में पर्ची लिए लोगों का देखा होगा वैसा ही एक मामला कानपुर में कर्नलगंज का है । 

आपको बता दे कि कानपुर के  थाना कर्नलगंज स्थित चौकी छोटे मियां अंतर्गत गम्मू खा के हाते में चल रहा सट्टे का काला कारोबार आपको बता दे कि पिछले कई वर्षों से खुलेआम सट्टे की फड़ जमाई जाती है । सूत्रों के मुताबिक संचालक राजा बाबू द्वारा इस काले कारनामे को अंजाम दिया जाता है । पुलिस प्रशासन द्वारा कई बार इन पर कड़ी कार्रवाई की गई परंतु उसके बाद भी राजा बाबू व उनके मास्टरमाइंड साथी किसी न किसी तरकीब से इस काले कारोबार को अंजाम देने से नहीं रुकते । 


दूसरी तरफ कानपुर कमिश्नर अपराध और अपराधियों एवं काले कारोबार पर शिकंजा कसते हुए नजर आते हैं  परंतु राजा बाबू की आंखों में ना तो किसी तरह का डर दिखता है और ना खौफ ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Advertisement

Loading>>

Advertisement

Loading>>

Click Here >>